राधा रानी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बरसाना में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा। ऐसे में मेले के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मेडिकल टीमें, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

Crowds of devotees gathered in Barsana on Radha Ashtami fair

मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को कस्बे के लोक निर्माण विभाग के सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि महोत्सव की ड्यूटी केवल नौकरी नहीं बल्कि राधारानी की सेवा और साधना होगी।

बैठक से पूर्व एडीजी आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने कहा कि राधाष्टमी पर 18 से 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में अधिकारियों को मोबाइल में उलझने के बजाय सेवा-भाव से ड्यूटी करनी होगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो स्क्वॉड और जेबकतरों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें तैनात रहेंगी।

पहली बार होंगे राधारानी जन्मोत्सव के लाइव दर्शन
श्रीलाडलीजी मंदिर प्रबंधन समिति ने राधाष्टमी जन्मोत्सव को पहली बार डिजिटल आभा से जोड़ने का निर्णय लिया है। राधारानी के जन्माभिषेक का सीधा प्रसारण मंदिर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर क्यूआर कोड के माध्यम से किया जाएगा। इससे देश-विदेश में बैठे भक्तजन घर बैठे दिव्य दर्शन पा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand