बरसाना के श्रीजी महल से नंदगांव के नंदभवन में होली का निमंत्रण सखियों के हाथ पहुंचेगा।  होली का निमंत्रण स्वीकारते ही बरसाना में लड्डू बरसेंगे। अनूठी लड्डू होली देखने मंदिर में हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे।

Laddu Holi 2024 Celebrations In Barsana Mathura

मथुरा के बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठामार होली के लिए 17 मार्च को राधारानी के बरसाना स्थित महल से लठामार होली के लिए निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर राधा की सहचरी कान्हा के घर (नंदगांव) पहुंचेंगी। नंदगांव में लठामार होली का निमंत्रण स्वीकार होने के बाद श्रीजी मंदिर बरसाना में लड्डू होली का आयोजन होगा। बरसाना में 18 मार्च को विश्व प्रसिद्ध लठामार होली का आयोजन होगा। इसके लिए श्रीजी महल से राधारानी की सखियां कमोरी में अमनियां भोग, दो वीरी, इत्र फोहा और दो पुष्प मालाओं के साथ निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर नंदभवन पहुंचेंगी। निमंत्रण रूपी गुलाल को समाज में वितरित किया जाएगा। इसी क्रम में नंदभवन में धूमधाम से फाग आमंत्रण महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव में स्थानीय ग्वाल और राधारानी की सखियां होली के रसियाओं पर लोकनृत्य भी करेंगे। सखियां जब बरसाना श्रीजी महल में होली निमंत्रण को स्वीकार करने की बात सुनाएंगी तो माहौल खुशनुमा हो जाएगा। पांडे लीला के बाद हजारों किलो लड्डू बरसाए जाएंगे। इस लड्डू होली को देखने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं और लड्डू प्रसाद पाकर स्वयं को धन्य मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand