राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत चीला रेंज क्षेत्र के विंध्यवासिनी में बीन नदी में सजी मेज-कुर्सियों को वन विभाग की टीम ने हटा दिया है। टीम ने स्थानीय दुकानदारों को दोबारा से बीन नदी में कुर्सी-मेज लगाकर पर्यटकों और श्रद्धालुओं को भोजन परोसने पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है। 23 अप्रैल के अंक में अमर उजाला माई सिटी में बीन नदी के बीच में परोसा जा रहा है भोजन, शीर्षक खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुई। खबर पढ़कर वन विभाग की टीम हरकत में आई। वन विभाग की टीम मंगलवार सुबह विंध्यवासिनी पहुंची। टीम ने यहां बीन नदी में सजे मेज-कुर्सी और टेंटों को हटाया। चीला वार्डन हरीश नेगी ने बताया कि बीन में कुर्सी-मेज और टेंट हटाकर दुकानदारों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है। यदि कोई दुकानदार दोबारा से नदी में कुर्सी-मेज लगाकर पर्यटकों को खाना परोसते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।