राजस्थान के मुख्यमंत्री गोवर्धन के पूंछरी पहुंचे। यहां पर श्रीनाथजी के दर्शन किए। पूजा-अर्चना करके प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद बयाना के लिए रवाना हो गए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शपथ लेने के बाद सोमवार को दूसरी बार गिरिराजजी की शरण में पहुंचे। खराब मौसम के कारण राजस्थान की सीमा में बनाए गए हेलिपैड के स्थान पर उनका हेलिकॉप्टर यूपी सीमा क्षेत्र में बने हेलिपोर्ट पर उतरा। सीएम अपने निर्धारित समय सुबह 10.45 बजे के बजाय दोपहर 01.30 बजे पहुंचे। सबसे पहले पूंछरी के लौठा मंदिर में प्रभु के दर्शन-पूजन किए। पत्नी व पुत्र सहित पूंछरी के अंतिम भाग में गिरिराजजी का विशेष अभिषेक व पूजा की। श्रीनाथ जी के मंदिर में भी पूजन किया।