हाथ में भाला, तलवार, बर्छी, गुप्ती और गदा लेकर साधु संत करतब दिखाते हुए और जय श्री राम, हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। सड़क के दोनों किनारों पर पेशवाई (नगर प्रवेश) को देखने के लिए भीड़ जमा रही।

Mahakumbh: Peshwai of all three Ani Akharas came out with royal splendor, saints rode on chariots with spears

अखिल भारतीय वैष्णव के तीनों अनी अखाड़े की पेशवाई बुधवार को केपी ग्राउंड से रवाना हुई इस दौरान बड़ी संख्या में हाथी घोड़े ऊंट पर संत सवार होकर निकले। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पैमाने पर फोर्स लगा दी गई है। सिविल लाइन में मेडिकल चौराहे के बाद रूट डायवर्जन कर दिया गया है। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही, श्री पंच दिगंबर और श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े की पेशवाई निकाल गई। हाथ में भाला, तलवार, बर्छी, गुप्ती और गदा लेकर साधु संत करतब दिखाते हुए और जय श्री राम, हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। सड़क के दोनों किनारों पर पेशवाई (नगर प्रवेश) को देखने के लिए भीड़ जमा रही। लोग अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाते रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand