गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरेश राठौर रविदासाचार्य ने कहा कि भारत जोड़ो, सनातन जोड़ो अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने दलित समाज से लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों का समर्थन करने की अपील भी की। शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुरेश राठौर ने कहा कि रविदास महापीठ के मुख्यालय में कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की बैठक में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों की राय पश्चात सर्वसम्मति से भाजपा और उसके सहयोगी दलों को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। कहा कि गुरु रविदास विश्व महापीठ देश-दुनिया के लाखों करोड़ों रविदासी समाज से जुड़ा सामाजिक संगठन है।