लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर रविदास मंदिर में सोमवार की सुबह आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि मंदिर प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने समय पर आग पर काबू पा लिया।

वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर रविदास मंदिर में अल सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। समय रहते मंदिर प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार समेत अन्य फोर्स पहुंची और श्रद्धालुओं से घटना के बाबत जानकारी ली।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया की मंदिर के पिछले कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। किसी भी तरह से कोई श्रद्धालु नहीं झुलसा है। मंदिर का मुख्य गेट सुरक्षित है।