भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को अपने भाइयों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए परिवहन निगम ने पूरी तैयारियां की हुई थीं। रक्षाबंधन पर परिवहन निगम ने बहनों के लिए मुफ्त सफर की व्यवस्था की थी, जिसका दून समेत आसपास की बहनों ने खूब लाभ उठाया और अपने भाइयों के पास पहुंच उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान आईएसबीटी समेत हिल डिपो में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें भी चलाई गईं। लेकिन फिर भी बसों में काफी भीड़ नजर

रक्षाबंधन पर बसों के संचालन में किसी तरह की परेशानी न आए इसके लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता की अगुवाई में कई अधिकारियों ने सुबह से ही आईएसबीटी पर मोर्चा संभाल लिया था।

सुबह के समय अचानक महिलाओं की भीड़ बढ़ जाने के कारण तुरंत हरिद्वार, ऋषिकेश और रुड़की के साथ ही नई दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसें लगाई गईं। हालांकि, दोपहर बाद स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई और बसों का संचालन पूर्व की भांति यथावत किया गया।

बसों में भीड़
निगम के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता के मुताबिक सुबह के समय हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, विकासनगर को जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक थी। बताया कि यात्रियों के लिए गाड़ियों की दिक्कत ना हो इसके लिए एक दिन पहले ही अतिरिक्त बसों के साथ ही चालकों-परिचालकों की व्यवस्था कर ली गई थी।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand