रंगों के महापर्व होली के दौरान सोमवार को जबरदस्त उत्साह दिखा। रविवार देर रात होलिका दहन के बाद से ही लोग रंगों में सराबोर होने लगे। सुबह होते-होते शहर से लेकर देहात तक के चौक चौराहों पर होल्यारों का हुड़दंग शुरू हो गई। फाग गीत और डीजे की धुन पर सभी ने खूब नृत्य किया। गांव गली और कूचों से होल्यारों की गूंजती आवाज त्योहार के उमंग में काफी रोमांचक रही। बड़े-बुजुर्गों को होलिका जलाने के बाद उसकी भस्म लगाई और आशीर्वाद लिया। रंग-गुलाल और पिचकारी से एक-दूसरे को सराबाेर करने का दौर शुरू हुआ तो शाम तक जारी रहा। शनिवार 23 मार्च से अवकाश होने के चलते एनसीआर समेत हरियाणा पंजाब और हिमाचल समेत कई राज्यों से लोग होली पर हरिद्वार पहुंचे। इससे धर्मनगरी में आस्था के साथ रंगों का उल्लास देखने को मिला। होली की संध्या पर हरकी पैड़ी समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्री गंगा सभा की ओर से विशेष आरती की गई। क्षमता और अनुमान से अधिक भीड़ उमड़ने के कारण जाम लगा रहा है। भूपतवाला से खड़खड़ी और अपर रोड से देवपुरा चौक तक भारी भीड़ लगी रही।