सीएम योगी बोले चौथा भूमि पूजन समारोह पूरे देश के औद्योगिक विकास को देगा गति, 19 से 21 फरवरी तक लखनऊ में होना है कार्यक्रम।

2018 में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद आयोजित पहले भूमि पूजन समारोह में 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों को शामिल किया गया था। छह साल बाद 2024 में चौथे भूमि पूजन समारोह में 10.11 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाएगा। यही बदलाव व रफ्तार नए यूपी की पहचान है। यह बातें मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वह राजधानी में 19 से 21 फरवरी के बीच होने जा रहे भूमि पूजन समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चौथा भूमि पूजन समारोह पूरे देश के औद्योगिक विकास को गति देने का माध्यम बनेगा। 19 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के जमीनी क्रियान्वयन की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर उद्योग जगत के बड़े समूह, सीईओ, निवेशक आदि मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने समारोह की गरिमा व महत्व को देखते हुए तैयारी के निर्देश दिए। सुरक्षा व स्वागत के प्रोटोकाॅल का पालन गंभीरता से करने को कहा। सीएम फेलो की काउंसिलिंग व प्रशिक्षण के बाद सभी को वीआईपी मेहमानों के साथ संबद्ध किया जाएगा।