भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर काशी में जगह- जगह आयोजन किए गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को नमामि गंगे ने महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेद पाठी बटुकों के साथ मां गंगा और श्रीकाशी विश्वनाथ की आरती उतारी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और सुरक्षा के आठ वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को नमामि गंगे ने महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेद पाठी बटुकों के साथ सिंधिया घाट पर मां गंगा की आरती उतारी। साथ ही यूपी सरकार के लिए बाबा श्री काशी विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में वेदपाठी बटुकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लेकर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का पूजन किया। भगवान सूर्य नारायण की आरती उतार कर प्रदेश सरकार के लिए प्रार्थना की और पर्यावरण संरक्षण का आवाह्न किया।