आचार्य महामंडलेश्वर और सांसद डॉ. स्वामी साक्षी महाराज ने युवा संतों को आगे लाने का आह्वान किया।
साक्षी महाराज सोमवार को परमहंस आत्मानंद ज्ञान योगपीठ नगर निर्मल सी पहुंचे। आश्रम में संत और महंतों ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने युवा संतों काे आगे लाने का आह्वान किया ताकि सनातन मजबूत हो सके। कहा कि सत्य सनातन का पताका पूरे विश्व में फहरा रही है। कहा, गाे माता की हर व्यक्ति को रक्षा करनी चाहिए। पर्यावरण को बचाने के लिए हर हिंदू को आगे आना चाहिए, नहीं तो भविष्य में स्थिति बहुत ही दयनीय हो जाएगी। आश्रम के प्रभारी महंत स्वामी आलोक हरि महाराज ने कहा कि ईश्वर को पाने के लिए सद्भावना और परोपकार जरूरी है। भगवान श्री राम ने जीवनभर जो किया उसकी प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन को सुधारना चाहिए। कहा, मनुष्य को सामूहिक भोजन और भजन को अपने दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए। घर में टीवी, मोबाइल रख सकते हो, तो धार्मिक ग्रंथ रामायण, भागवत गीता क्यों नहीं रख सकते। हर सनातनी के घर में ग्रंथ का होना आवश्यक है और इसका पाठ भी करना चाहिए। हर हिंदू को अपनी पहचान के लिए माथे पर तिलक लगाने की जरूरत है। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी भक्त आनंद महाराज, महंत स्वामी विजय स्वरूप महाराज आदि शामिल रहे।