चारधाम में यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी। शनिवार से फिर पंजीकरण शुरू हुआ तो यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Chardham Yatra 2024 Registration of 1500 passengers completed in Rishikesh crowd protest

चारधाम के लिए आज भी ट्रांजिट कैंप और आईएसबीटी में पंजीकरण जारी है। दोपहर से पहले से 1,500 श्रद्धालुओं का पंजीकरण स्लॉट पूरा हो गया। जिससे तीर्थयात्रियों ने हाथ में टोकन लेकर चारधाम यात्रा प्रशासन के ओएसडी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

करीब आधे घंटे के बाद यह फैसला लिया गया कि जिन यात्रियों के पास एक जून का टोकन है वह अपने आधार कार्ड और टोकन की फोटो कॉपी विवरण पत्र सहित पंजीकरण कार्यालय में जमा करेंगे, फिर उनका अस्थाई पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद ओएसडी के कार्यालय के बाहर से भीड़ हटी।वहीं, टोकन ना मिलने से नाराज तीर्थयात्रियों ने आईएसबीटी के एंट्री गेट पर जाम लगा दिया। पुलिस ने यात्रियों को समझाया पर वह नहीं मानें। यात्रियों का आरोप है कि वह चार दिन से ऋषिकेश में हैं। कल भी टोकन नहीं मिला था और आज भी उन्हें टोकन नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand