परिवहन विभाग की ओर से चारधाम यात्रा के सुचारू, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना कराई गई। बृहस्पतिवार (आज) से चारधाम यात्रा 2024 का आगाज किया जा रहा है। जिसको देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को भद्रकाली व ब्रह्मपुरी में यात्रा चेकपोस्ट शुरू किए गए हैं। चेकपोस्ट शुरू करने से पूर्व ऋषिकेश एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडे सहित परिवहन अधिकारियों ने यात्रा के सफल संचालन के लिए मां भद्रकाली से प्रार्थना की। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि भद्रकाली और ब्रह्मपुरी में खोले गए यात्रा चेकपोस्ट सुबह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक दो पालियों में संचालित किए जाएंगे। चेकपोस्ट पर परिवहन कर अधिकारी नियंत्रक प्राधिकारी होंगे। उनके सहयोग के लिए परिवहन उपनिरीक्षक व परिवहन आरक्षी नियुक्त किए जाएंगे। ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड की जांच के बाद ही वाहनों को धामों के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान किए जाएंगे। वाहन चालकों व यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।