गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको लेकर मेला प्रशासन और जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। स्नान के लिए नौ घाट बनाए गए हैं।

मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर संगम में डुबकी लगाने के लिए अभी से भीड़ पहुंचने लगी है। यूपी, एमपी, बिहार के अलावा उत्तर सेे लेकर दक्षिण तक के राज्यों से श्रद्धालु माघ मेला के शिविरों में पहुंच रहे हैं। इस बार दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के मौन स्नान का अनुमान है। भीड़ के आकलन के आधार पर चुस्त तैयारियां की जा रही हैं। चार स्नान घाट बढ़ाए जा रहे हैं। इस बार नौ घाटों पर संतों-भक्तों की मौन डुबकी लगेगी। मौनी अमावस्या चार दिन बाद नौ फरवरी को है। इससे पहले ही श्रद्धालुओं की टोलियां माघ मेले में पहुंचने लगी हैं। मंगलवार को गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी , जौनपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिविरों में पहुंचे। इस दौरान झूंसी साइड से मनसइता पुलिया होकर आने वाले रास्ते पर भीड़ के दबाव को देखते हुए पुलिस ने वाहनों को रोक दिया। इससे काफी देर तक जाम लगा रहा।