सौंग नदी पुल के समीप के प्रस्तावित मोक्ष धाम के निर्माण के लिए सरकार ने 1.23 करोड़ की स्वीकृति का शासनादेश जारी कर दिया है। नगर पालिका ने काम शुरू कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया गया कि टेंडर की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। नगर के लोग लंबे समय से मोक्षधाम यानी शवदाह गृह के निर्माण के लिए मांग कर रहे थे। नगर पालिका ने सौंग नदी तट पर भूमि का चिह्निकरण कर प्रस्तावित जमीन की चाहरदीवारी का निर्माण करा दिया था। उसके बाद निर्माण कार्य के लिए धनराशि की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई थी। अब शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहल कर प्रस्तावित मोक्ष धाम के लिए 1.23 करोड़ की स्वीकृति दिला दी है। इसका शासनादेश अपर सचिव वित्त सी रविशंकर ने जारी कर दिया है। अब मोक्षधाम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। धनराशि की स्वीकृति का शासनादेश जारी होने पर संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वरचंद अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन, अश्वनी गुप्ता, मंदीप बजाज, भारत गुप्ता आदि ने आभार जताया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मोक्षधाम निर्माण के लिए शासनादेश जारी हो गया है। टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकताओं को पूरा कराकर जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाऐगा।