मेरठ शहर में बागेश्वर धाम सरकार की श्री हनुमंत कथा का शुभारंभ हो गया है। कथा स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं 150 सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। अन्य जिलों से भी फोर्स मांगा गया है।

Bageshwar Dham Sarkar in Meerut: Acharya Dhirendra Shastri katha begins today amid tight security

मेरठ शहर में बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित मैदान में श्री हनुमंत कथा का शुभारंभ हो गया है। पांच दिवसीय कथा कि लिए धीरेंद्र शास्त्री देर रात शहर में पहुंच गए। मंगलवार को मंगल बेला में हनुमंत कथा होगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। यहां 150 सीसी कैमरों से कड़ी निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया है।

कथा स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य संयोजक नीरज मित्तल और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि जब भी सनातनियों पर संकट आता है तो कोई न कोई अवतार पुरुष जरूर आता है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सनातन संस्कृति को हर युवा के दिल में पहुंचाने का बड़ा काम कर रहे हैं। वे यहां क्रांति की धरा पर शांति की अलख जगाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर हनुमान जी की कथा होती है, वहां का वातावरण दिव्य हो जाता है। वह दो बार धाम में हनुमंत कथा सुन चुके हैं। नीरज मित्तल ने बताया कि पंडाल में सीता राम कक्ष, जामवंत कक्ष और अंगद कक्ष बनाए गए हैं। 20 एलईडी टीवी, गर्मी को देखते हुए कूलर और पंखे, निशुल्क जल की व्यवस्था कुछ समाजसेवी संगठनों की ओर से की गई है।

मित्तल ने बताया कि सीसी कैमरों से पूरे कथा स्थल पर नजर रखी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अलावा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है। इनके अलावा 150 सिविल डिफेंस के लोग, 100 बाउंसर सहित अन्य सेवादार निगरानी करेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand