मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने संगम पर गंगा की पूजा की। इसके बाद पातालपुरी, अक्षयवट और सरस्वती कूप में भी दर्शन पूजन किया। वह बड़े हनुमान मंदिर भी गईं। उन्होंने पातालपुरी मंदिर के पुजारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी फिर सत्ता में आई तो मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा दोपहर बाद करीब 3:30 बजे किला स्थित पातालपुरी मंदिर पहुंचीं। वहां उन्होंने मंदिर में स्थित प्रतिमाओं का दर्शन किया। मंदिर के प्रधान पुजारी रवींद्र नाथ योगेश्वर ने अपर्णा का पूजन कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में जब सपा की सरकार थी, तभी पातालपुरी मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था। उसके बाद वहां कोई काम नहीं हुआ। अपर्णा ने पुजारी को भरोसा दिलाया कि अगर उनकी सरकार फिर बनी तो मंदिर का विकास कराया जाएगा। इसके बाद वह संगम पहुंचीं। वहां दर्शन करने के बाद उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर, अक्षयवट और सरस्वती कूप में भी दर्शन किया।