जिगना। विकास खंड छानबे के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर, अकोढी, विरौरा, नरोइया व कुशहा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के दौरान 303 मरीजो की जांच व उन्हे दवा वितरण किया गया। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर में डा. गिरिजेश कुमार, डा. ज्योर्तिमय सिंह, डा. डी के मिश्र सहित सचिन सिंह, गोविन्द प्रसाद, लल्लू प्रसाद, रमेश चंद मौर्य, देवीप्रसाद, फैयाज खान की ओर से 63 मरीजों का इलाज किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई के चिकित्सा प्रभारी डा. रत्नाकर मिश्र ने बताया कि सभी केंद्रो का मिलाकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 303 मरीजों का उपचार किया गया है।