रेलवे और जिला प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि माघ मेला में इस बार कोरोना काल के पहले वाली भीड़ रहेगी। दारागंज और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन माघ मेला क्षेत्र के काफी नजदीक है। पूर्वोत्तर रेलवे के दारागंज रेलवे स्टेशन की बात करें तो मुख्य सड़क से वह काफी ऊपर है।

प्रयागराज में अगले वर्ष की शुरूआत में लगने वाले माघ मेले के दौरान दारागंज रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा। इस अवधि में यहां किसी भी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होगा। मेला अवधि में यह व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन भी मौनी अमावस्या पर यात्रियों के लिए बंद रहेगा। हालांकि, प्रयागराज संगम से ट्रेनों का संचालन पहले की ही तरह रहेगा।
रेलवे और जिला प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि माघ मेला में इस बार कोरोना काल के पहले वाली भीड़ रहेगी। दारागंज और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन माघ मेला क्षेत्र के काफी नजदीक है। पूर्वोत्तर रेलवे के दारागंज रेलवे स्टेशन की बात करें तो मुख्य सड़क से वह काफी ऊपर है। स्टेशन पहुंचने का रास्ता भी बेहद संकरा है। ऐसे में अगर माघ मेले के स्नान पर्व के दौरान वहां एकाएक भीड़ बढ़ती है तो वहां भगदड़ जैसी स्थिति होने के आसार हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 6 जनवरी 23 को पौष पूर्णिमा से 16 फरवरी 23 महाशिवरात्रि तक दारागंज रेलवे स्टेशन को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।