तीर्थराज प्रयागराज की पावन रेती से किन्नर अखाड़े का विस्तार लगातार जारी है। वर्ष 2016 में उज्जैन सिंहस्थ कुंभ से गठित किन्नर अखाड़ा एक बार फिर माघ मेले में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

Kinnar Akhara expanded during the Magh Mela, with 39 including seven Mahamandaleshwars being consecrated.

तीर्थराज प्रयागराज की पावन रेती से किन्नर अखाड़े का विस्तार लगातार जारी है। वर्ष 2016 में उज्जैन सिंहस्थ कुंभ से गठित किन्नर अखाड़ा एक बार फिर माघ मेले में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है। शुक्रवार को किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर प्रो. (डॉ.) स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में अखाड़े का बड़ा विस्तार किया गया, जिसमें सात महामंडलेश्वर, छह श्रीमहंत, 11 महंत और 21 कंठी चेलों का विधि-विधान से पट्टाभिषेक किया गया।

सेक्टर नंबर छह, ओल्ड जीटी रोड स्थित किन्नर अखाड़ा शिविर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आचार्य महामंडलेश्वर ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद और दायित्व सौंपे तथा कंठी चेलों को कंठी माला धारण कराई। इससे पूर्व सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का त्रिवेणी संगम पर पिंडदान, विर्जादान एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand