Over 50 lakh devotees will gather at the Magh Mela

अयोध्या। माघ मेले के शुभारंभ के साथ ही रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की जा रही है। बीते सात दिनों में करीब 13 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं और आस्था का यह रेला लगातार जारी है। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही माघ मेला शुरू हो गया है। यह मेला 45 दिनों तक चलेगा। इस दौरान अयोध्या में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण का खाका तैयार कर लिया गया है।

मंगलवार को आला अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा का प्लान फाइनल किया है। रामनगरी में एक जनवरी से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रामलला के दरबार में रोजाना डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं। प्रयागराज में संगम स्नान के बाद सरयू में स्नान की पुरानी परंपरा के चलते अयोध्या में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। माघ मेले की शुरुआत के साथ ही सरयू तट पर सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। मान्यता है कि प्रयागराज के संगम में स्नान के बाद सरयू में डुबकी लगाने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है, इसी कारण माघ मास में अयोध्या आना श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है।

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है। सरयू घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी की तैनाती की गई है। प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। नगर निगम ने पांच अस्थायी आश्रय स्थल बनाए हैं। बैरीकेडिंग, लाइटिंग और एनाउंस सिस्टम लगाए जाने की तैयारी है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ सकती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं, आपात सहायता केंद्र, अस्थायी शौचालय, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है।

पिछले सात दिनों में आए दर्शनार्थी
एक जनवरी- 3़ 50 लाख
दो जनवरी- 1़ 95 लाख
तीन जनवरी-1़ 84 लाख
चार जनवरी- 2़ 23 लाख
पांच जनवरी- 1़ 25 लाख
छह जनवरी- 1़ 62 लाख
सात जनवरी- 95 हजार (शाम पांच बजे तक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand