रोडवेज ने बसों पर माघ मेला 2023 का स्टीकर लगाने की भी बात कही है। इस दौरान बसों का संचालन झूंसी स्थित अस्थाई बस स्टेशन, सिविल लाइंस बस स्टेशन, जीजीआईसी एवं लीडर रोड और जीरो रोड, लेप्रोसी बस स्टेशन से होगा।

विस्तार
शुक्रवार छह जनवरी को पौष पूर्णिमा से ही माघ मेले की शुरूआत हो जाएगी। मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। रोडवेज ने माघ मेले के मौके पर प्रयागराज से लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, विंध्याचल, चित्रकूट, गोरखपुर, वाराणसी आदि शहरों के लिए हर 15-15 मिनट पर बसें चलाने की तैयारी की है। तमाम शहरों से प्रयागराज के लिए बृहस्पतिवार पांच जनवरी से बसों के परिचालन की शुरूआत हो जाएगी।
रोडवेज ने बसों पर माघ मेला 2023 का स्टीकर लगाने की भी बात कही है। इस दौरान बसों का संचालन झूंसी स्थित अस्थाई बस स्टेशन, सिविल लाइंस बस स्टेशन, जीजीआईसी एवं लीडर रोड और जीरो रोड, लेप्रोसी बस स्टेशन से होगा। इसके लिए रोडवेज ने चार मेलाधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। साथ ही बसों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया है।
सिविल लाइंस बस स्टेशन : लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, हल्द्वानी, हरदोई आदि।
पत्थर गिरजा सिविल लाइंस : कानपुर, फतेहपुर, सरायअकिल, मंझनपुर आदि।
अस्थाई झूंसी बस स्टेशन : गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर आदि।
जीरो रोड एवं लेप्रेसी चौराहा : मिर्जापुर, बांदा, रीवा, महोबा, राबर्टसगंज आदि।