बुधवार को माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड सहित आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सुबह से लेकर संध्याकालीन गंगा आरती तक श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर जमा रही।
बुधवार की सुबह सात बजे से ही हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड, मालवीय घाट, सुभाष घाट, नाईसोता घाट, कुशावर्त घाट, बिरला घाट सहित आसपास के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे। गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की भीड़ से बाजारों में रौनक नजर आई। यात्रियों को देखकर व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक दिखाई दी।
उत्तराखंड के अलाकर पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु माघ पूर्णिमा के स्नान को करने पहुंचे। स्नान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी बंदोबस्त किए गए। सुबह सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर डुबकी लगाते नजर आए।