कटड़ा। धर्मनगरी कटड़ा में चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां वैष्णो देवी के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या इस बार बढ़ी है। सोमवार की शाम तक 35 हजार 800 श्रद्धालु वैष्णो देवी के दरबार की ओर रवाना हो चुके थे। कक्ष बंद होने तक 45 हजार का आंकड़ा पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है। मंगलवार को 49 हजार से ज्यादा भक्तों ने मां के दर्शन किए थे।
मां वैष्णो देवी की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन करने के लिए श्रद्धालु लगातार धर्मनगरी पहुंच रहे हैं। मौसम साफ रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर, रोपवे और बैटरी कार सेवाएं लगातार जारी रहीं। इस वर्ष चैत्र नवरात्र में यात्रियों की संख्या में थोड़ी वृद्धि देखी जा रही है। सप्ताहांत के दिनों में यात्रियों की भीड़ थोड़ी अधिक हो जाती है।
पिछले वर्षों के आंकड़े-
2022 में दूसरे नवरात्र पर 33,340 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई थी।
2023 में पहले नवरात्र पर 34,400 श्रद्धालु पहुंचे थे।
2024 में चैत्र के दूसरे नवरात्र पर 34,800 श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में हाजिरी लगाई थी।
विशेष सुविधाएं जारी
श्राइन बोर्ड द्वारा नवरात्र पर्व पर पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। धर्मनगरी से भवन तक दिव्यांगों को नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। श्राइन बोर्ड के कर्मचारी व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग श्रद्धालुओं को घोड़ा स्टैंड तक ले जाते हैं, जहां से बोर्ड की ओर से नि:शुल्क घोड़े की सुविधा प्रदान कर उन्हें भवन तक पहुंचाया जाता है। वहां उनके रहने और विशेष दर्शन की सुविधा भी दी जाती है।