विंध्याचल मंदिर के दान पेटिका में 14 लाख से ज्यादा धनराशि मिली है। पैसों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच हुई।

मां विंध्यवासिनी के दरबार में लगी दान पेटिका को सोमवार को खोला गया। 11:00 बजे नायब तहसीलदार की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच मां पंडा समाज कार्यालय में हुई गिनती में दानपात्र से कुल 14 लाख 51 हजार 30 रुपए मिले। इसमें 14 लाख, 12 हजार, 815 रुपये के नोट और 38,215 रुपये सिक्के प्राप्त हुए। गिनती के बाद धनराशि विंध्य विकास परिषद के पदेन अध्यक्ष जिला अधिकारी के भारतीय स्टेट बैंक शाखा विंध्याचल के खाते में जमा कराई गई।