पूर्णागिरि धाम/टनकपुर (चंपावत)। उत्तर भारत के प्रमुख मां पूर्णागिरि मेला नजदीक आते ही आस्था का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। मेला शुरू होने में अभी चार दिन शेष हैं। शुक्रवार सुबह बैरियर में वाहनों की लंबी लाइन लगने लगी है। मुख्य मंदिर में लंबी लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु मां के दर्शन किए। मां के जयकारों से धाम क्षेत्र भक्ति में डूबने लगा है।