अमर उजाला ‘मां तुझे प्रणाम’ की कड़ी में आयोजित अंतर विद्यालयीय सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का खिताब आरपीएम एकेडमी कुसम्ही की टीम ने अपने नाम किया। स्कूल की छात्राओं ने आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों का झुंड… गीत पर भावमयी प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। प्रतिभागियों की भाव-भंगिमा ऐसी थी कि हर कोई ताली बजाने पर विवश हो गया। खूब वाहवाही मिली। दूसरा स्थान स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज और तीसरा स्थान एकेडमिक ग्लोबल स्कूल जंगलधूसड़ को मिला है।

नगर निगम के नए भवन स्थित सभागार में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्कृष्ट छह टीमों के बीच प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए मुकाबला हुआ। हर प्रस्तुति पर पूरा सभागार मां भारती के जयघोष और वंदेमातरम के जयकारों से गूंज उठा। दर्शकों ने हर प्रस्तुति पर तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। आकर्षण का केंद्र आरपीएम एकेडमी की छात्राओं की शानदार प्रस्तुति रही। टीम ने शुरुआत में एक वीर योद्धा के लिए तिरंगे की अहमियत को बताती प्रस्तुति देकर लोगों को मुग्ध कर दिया। इसके बाद आरंभ है प्रचंड गीत के माध्यम से पूरे माहौल में देशभक्ति का जोश भर दिया। स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के मेधावियों ने सुनो गौर से दुनिया वालों गीत पर प्रस्तुति से समां बांध दिया। सभागार में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। एकेडमिक ग्लोबल स्कूल जंगलघूषण के छात्र-छात्राओं ने देश मेरे तेरी शान से बढ़कर गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर अपनी दमदार उपस्थित दर्ज कराई। आरंभ है प्रचंड गीत के माध्यम से कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की।