गदरपुर। मां वैष्णो देवी के पावन धाम के दर्शन कर मां ज्वाला की ज्योति लेकर लौटे श्रद्धालुओं का सोमवार को बैंड बाजों और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। श्री जय भवानी जागरण मंडल से जुड़े श्रद्धालुओं ने महेंद्र पेट्रोल पंप से ज्योति की भव्य शोभायात्रा निकाली जो श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंची और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद ज्योति को मंदिर में स्थापित किया गया। वहीं ग्राम सुख शांति नगर स्थित श्री दुर्गा ज्योति मंदिर की माताजी कैलाश रानी के सानिध्य में मां ज्वाला की ज्योति लेकर लौटे श्रद्धालुओं का ग्रामीणों ने स्वागत किया।
किच्छा में भी ज्योति का पुष्प वर्षा से स्वागत
किच्छा। नवरात्र की पूर्व संध्या पर हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर से आई ज्योति का नगर में स्वागत किया गया। इस दौरान ज्योति और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद ज्योति को श्री सनातन धर्म मंदिर में स्थापित किया गया।