गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा की गोद में उतरे तो आम श्रद्धालु बन गए। संतों ने उन पर संगम का जल उछाला और हंसी ठिठोली की। दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गृहमंत्री मुख्यमंत्री के साथ अरैल पहुंचे।

गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा की गोद में उतरे तो आम श्रद्धालु बन गए। संतों ने उन पर संगम का जल उछाला और हंसी ठिठोली की। दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गृहमंत्री मुख्यमंत्री के साथ अरैल पहुंचे। इस दौरान गृहमंत्री की पत्नी सोनल शाह, बेटे जय शाह और पुत्रवधु व पोतियां भी मौजूद रहीं। अरैल पर संतों ने गृहमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद अरैल घाट से सभी लोगों ने क्रूज से संगम भ्रमण किया।
गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने प्रवासी पक्षियों को दाना भी खिलाया। इस दौरान गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री और संतों संग महाकुंभ आयोजन पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने संतों व मंत्रियों के साथ संगम स्नान किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव के साथ अलग से भी डुबकी लगाई।