अजीतपुर गांव से एक किलोमीटर दूर गंगा के किनारे सिद्धपीठ मां बालकुमारी मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मेले में पहुंचकर मां बालकुमारी मंदिर के चरणों में प्रसाद चढ़ाकर और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
बालकुमारी मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र प्रधान ने बताया कि मंदिर में कई संत महात्मा तपस्या कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह शक्तिपीठ और सिद्ध पीठ स्थान है। यहां श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।इस मौके पर निवर्तमान प्रधान महाराम कश्यप, शमशेर सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह चौहान, रवि दत्त, कुलदीप चौहान, गौतम कश्यप, विजय पाल कश्यप, मनोज कश्यप और सत्येंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।