प्रयागराज में मंगलवार को गंगा माँ ने श्री बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश किया। दोपहर 2.15 बजे गंगाजी ने बजरंग बली को स्नान कराया।

प्रयागराज में मंगलवार को गंगा माँ ने श्री बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश किया। दोपहर 2.15 बजे गंगाजी ने बजरंग बली को स्नान कराया। माँ गंगा के मंदिर में प्रवेश करने पर जयकारे गूंज उठे। महंत बलवीर गिरि ने विशेश आरती कर मां गंगा का स्वागत किया। इस अवसर पर ढोल नगाड़े गूंजते रहे। हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद पहली बार मां गंगा ने मंदिर में प्रवेश किया है। इसका साक्षी बनने के लि बडी संख्या मे भक्त भी मौजूद रहे। बजरंग बली, जय श्रीराम, हर हर महादेव और मां गंगा के जयकारे गूजते रहे।