हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में ऋषिकुल तिराहे के पास महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। मामले में 15 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि रविवार रात एक महिला की स्कूटी से मामूली टक्कर लगने के बाद कुछ कांवड़ यात्रियों ने घेरकर उसकी सरेराह पिटाई कर दी थी। मामले में महिला की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई। इसके बाद पुलिस ने खुद ही संज्ञान लिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी की तरफ से दी गई तहरीर में बताया कि कांवड़ मेला ड्यूटी की चेकिंग के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी मिली। वीडियो में 13 जुलाई की रात ऋषिकुल तिराहे के पास हाईवे पर कुछ पुरुष और एक महिला कांवड़ यात्री एक स्कूटी महिला सवार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी कर रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।