संगीतमयी श्रीमद्वाल्मीकीय श्रीराम कथा आयोजन के संकल्प को पूरा करने को लेकर महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी है। कथा शुभारंभ पर 5100 कलश के साथ भव्य यात्रा निकालने का निर्णय लिया। साथ ही सोमवार को बैठक में आयोजन से महिलाओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाने पर सहमति बनी। जून में हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में वशिष्ठ भवन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित कथा में महंत डॉ. रामविलास दास वेदांती अयोध्या धाम से आएंगे। इसके सफल आयोजन के लिए महिलाओं ने भूमिहार ब्राह्मण परिषद् महिला मण्डल की बैठक बुलाई। सभी ने श्रीराम कथा को भव्य एवं दिव्य रूप में संपन्न कराने का संकल्प लिया।