काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर शुरू हुआ दर्शन- पूजन का सिलसिला अनवरत जारी है। गुरुवार को तृतीय और चतुर्थ प्रहर की आरती और बाबा का शृंगार किया गया।

महाशिवरात्रि पर रात्रि में होने वाली चारों पहर की आरती के दौरान भी श्री काशी विश्वनाथ महादेव का झांकी दर्शन सतत चलता रहा। तृतीय प्रहर की आरती प्रातः 03:30 बजे से प्रारम्भ होकर प्रातः 04:30 बजे समाप्त हुई और झांकी दर्शन सतत् चलता रहा। वहीं चतुर्थ प्रहर की आरती प्रातः 05:00 बजे से प्रारम्भ होकर प्रातः 06:15 बजे समाप्त हुई और झांकी दर्शन सतत् चलता रहा। गुरुवार यानी आज रात की शयन आरती तक बाबा के दर्शन का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा।