कटौला (मंडी)। देव कुंभ महाशिवरात्रि जातर की शोभा बढ़ाने के लिए महर्षि पराशर 6 मार्च को अपने भंडार बांधी से छोटी काशी मंडी के लिए प्रस्थान करेंगे। ऋषि पराशर अपने निशान स्वरूप में करीब 200 देवलुओं के साथ तीन दिन की पैदल यात्रा के उपरांत बाबा भूतनाथ की नगरी मंडी पहुंचेंगे। ऋषि अपने दो सूरज पंखों, तीन पवित्र छड़ियों और दो नरसिंघों के निशान स्वरूप में यहां देव समागम में भक्तों को दर्शन देंगे।