भीमताल के ग्राम पंचायत पिनरों स्थित छोटा कैलाश में सात से नौ मार्च तक होने वाले शिवरात्रि मेले को लेकर भीमताल पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए अपनी रूपरेखा तैयार कर ली है।

भीमताल के ग्राम पंचायत पिनरों स्थित छोटा कैलाश में सात से नौ मार्च तक होने वाले शिवरात्रि मेले को लेकर भीमताल पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए अपनी रूपरेखा तैयार कर ली है। शुक्रवार को भीमताल पुलिस ने स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शिवरात्रि मेले को लेकर चर्चा की। जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने बताया कि मेले का शुभारंभ सात मार्च को होगा और नौ मार्च को इसका समापन होगा। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के दिन यातायात व्यवस्था वनवे रहेगी। दोपहिया वाहन लमजला से भटेलिया तक आएंगे साथ ही चारपहिया वाहन बानना होते हुए भीमताल-जंगलियागांव मोटर मार्ग पर आवाजाही करेंगे। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग के लिए ओपन थियेटर पिनरों, पर्यटक आवास गृह, हनुमान धाम मार्ग पर अस्थाई रूप से व्यवस्था की गई है।