महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरनंद महाराज प्रदेश प्रभारी उड़ीसा के पद पर श्री अवधूत रमन गिरी महाराज जी द्वारा मनोनीत किए गएसंत समाज न्यूज़ डिजिटल चैनल के बढ़ते हुए कदम अब उड़ीसा में भी पहुंच चुके हैं महाराज श्री को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरनंद महाराज पद की जिम्मेदारी सौंप गई l महाराज श्री के आने सेउड़ीसा में भी मंदिर मठ मंदिर आश्रमों संतो की सूचनाओं का आदान-प्रदान कर पाएगा और संतों की सेवा में अपना संपूर्ण योगदान देगास्वामी जी अपना जीवन सनातन धर्मके प्रति समर्पित कर चुके हैं और हमेशा हीसंतो के सभी कार्यों के लिए तत्पर रहते हैंउनके इसी भाव को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रभारी उड़ीसा की जिम्मेदारी सौंप गई हैजिससे वह में सनातन धर्म के लिए और भी मजबूती से कार्य कर सकेंऔर अपना संपूर्ण योगदानप्रदान कर सके
