महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को दारुल उलूम देवबंद जाने से मेरठ पुलिस ने रोक लिया।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को मेरठ में परतापुर पुलिस ने हिरासत में लिया। यति नरसिंहानंद बुधवार को सहारनपुर के देवबंद में दारुल उलूम के मौलाना से चर्चा करने जा रहे थे। वहीं, महामंडलेश्वर ने इस तरह रोके जाने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गजवा-ए-हिंद को मौलाना इस्लामिक कह रहे हैं, मैं वही समझने जा रहा था। मगर, उन कट्टरपंथी मौलानाओं के शिष्यों ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को लेकर गलत बातें पोस्ट कर दीं। इससे पुलिस को लगा कि मेरे वहां जाने से माहौल खराब होगा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि महामंडलेश्वर को परतापुर थाने में रोका गया था। पुलिस उनके काफिले को डासना मंदिर पहुंचाकर आ गई है।