13 जनवरी ( पूनम)

पंजाब राज्य का मशहूर त्योहार लोहड़ी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मनोज जी महाराज की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंदिर श्री महाकाली गुफा वाला में संतों की ओर से इस शाम को अग्नि देव का पूजन करके उनको रेवड़ी और मूंगफली आदि का भोग लगाकर इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया। पंजाब का एक मशहूर तोहार लुगड़ी मुख्य रूप से 13 जनवरी को पूरे पंजाब में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। महामंडलेश्वर मनोज जी महाराज की ओर से लोहरी पर्व की जानकारी भी संगठनों को दी गई ताकि आने वाली पीढ़ी इस त्यौहार को और उत्साह से मना सके। उन्होंने कहा कि यह एक पवित्र त्यौहार है इस मौके पर राकेश कंबोज अश्वनी शर्मा महेश समीर गौतम नितेश समीर मोहित और भी कई गिनती में संगत मौजूद थी।इसके अलावा पंजाब में नवविवाहित जोड़ों के इलावा नव जन्मे बच्चों का भी लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। अमृतसर निवासी कंबोज परिवार की ओर से भी नवविवाहित बेटे की शादी में इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें सुगम और अंकिता ने भगवान अग्नि को भोग लगाया गया उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand