महामंडलेश्वर की पदवी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने में फंसी साध्वी मंदाकिनी के खिलाफ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। उनके अनुसार साध्वी द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी की गई है, जिसमें एक नया मामला सामने आया है, जिसमें साध्वी ने जयपुर की हर्बल कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है।

Mahamandaleshwar Mandakini Puri accused of fraud

धोखाधड़ी के आरोप में महामंडलेश्वर पद से निष्कासित हुई मंदाकिनी उर्फ ममता जोशी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। उन पर जयपुर के महामंडलेश्वर ने 8 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी का आरोप लगाया तो वहीं खबर लगते ही जयपुर के एक बिजनेस मैन ने भी 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से की है। बताया जाता है कि मंदाकिनी बाबा रामदेव की तरह हर्बल प्रोडक्ट अपने नाम के साथ बाजार में बेचना चाहती थी, लेकिन इस काम के लिए भी साध्वी ने धोखाधड़ी का रास्ता अपनाया। साध्वी ने जयपुर की कम्पनी से हर्बल जूस और अन्य प्रोडक्ट मंगवाकर उस पर अपना फोटो और स्वयं का नाम लगाकर उसे बेचने की तैयारी कर रही थी, लेकिन प्रोडक्ट नहीं बिका तो मंदाकिनी ने ना माल वापस किया ना ही कंपनी को पेमेंट किया। साध्वी जयपुर निवासी संदीप शर्मा जोठवाड़ा इंड्रस्ट्रीइस इलाके में हर्बल मैन्युफैक्चरिंग से माल मंगवाया था। इस पूरे मामले में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पूरी महाराज ने बताया कि मंदाकिनी के द्वारा किए गए फ्राड करोड़ों रुपए के है। कई लोग रोज शिकायत करने पहुंच रहे है। अनेकों शिकायत है कुछ तो ऐसी है कि हम आपको बता भी नहीं सकते। करोड़ों का घोटाला किया गया है। कई साधू और संतों महंतों से चीटिंग की है। अब रोजाना नई नई शिकायत मन्दाकिनी के खिलाफ आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand