कोटद्वार। रेलवे कालोनी स्थित श्री शिव शक्ति साईं मंदिर का 17वां चार दिवसीय वार्षिकोत्सव बाबा के महाभिषेक के साथ शुरू हो गया। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि समारोह के पहले दिन बृहस्पतिवार को पंडित ललित जजेड़ी के सानिध्य में पूजा-अर्चना के बाद सुबह 7:00 बजे साईं बाबा का महाभिषेक किया गया। उसके बाद बाबा की आरती की और प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नगर में कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें बाहर के कलाकारों की ओर से झांकियां निकाली जाएगी और साईं बाबा का गुणगान किया जाएगा। शनिवार को मंदिर परिसर में दोपहर 2:00 बजे से सुंदरकांड व भजन कीर्तन होगा। समारोह के अंतिम दिन रविवार 25 फरवरी को मंदिर परिसर में हवन के बाद भंडारे का आयोजन होगा।