महाकुंभ समाप्त होने के बाद भी त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही हैं । सोमवार को करीब 2 लाख से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया । महाकुंभ के दौरान जहां भीड़ के कारण पैर रखने की जगह नहीं थी, वहीं अब लोग आसानी से वाहनों से पहुंच के संगम में स्नान किया ।

Prayagraj: Even after the end of Maha Kumbh, devotees reached to take a holy dip

महाकुंभ समाप्त होने के बाद भी त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही हैं । सोमवार को करीब 2 लाख से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया । महाकुंभ के दौरान जहां भीड़ के कारण पैर रखने की जगह नहीं थी, वहीं अब लोग आसानी से वाहनों से पहुंच के संगम में स्नान किया ।

हालांकि, महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था अब हटा दी गई है, फिर भी देश-विदेश से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं । लखनऊ के हरिवंश कुमार ने बताया कि पहले भीड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल था, लेकिन अब वे परिवार के साथ आसानी से पहुंच गए। वहीं प्रयागराज के अभिषेक ने बताया कि पहले गाड़ियां भी नहीं आ पा रही थी, लेकिन अब हम अपने परिवार के साथ वाहनों से संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand