महाकुंभ को लेकर काशी में भी तैयारियां चल रही हैं। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की खास सुरक्षा के बाबत विचार-विमर्श किए जा रहे हैं। इस बीच, यहां लगभग 200 कैमरे लगाए जाएंगे। यह सुरक्षा टोरंटो की तर्ज पर की जाएगी। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और साफ-सफाई की निगरानी के लिए 220 सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। कनाडा के टोरंटो रेलवे की तर्ज पर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के हर आगमन और निकास मार्ग के अलावा सभी प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया सर्विलांस कैमरों की जद में होंगे। फिलहाल कैंट स्टेशन पर 90 कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। कैंट स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि और 130 कैमरों को लगाने का प्रस्ताव है। इसमें से 50 कैमरे स्टोर में हैं। इन्हे इंस्टाल करने की तैयारी कर ली गई है। 80 नए कैमरे मंगाए जाएंगे। हाई रिजोल्यूशन के कैमरे 25 दिसंबर तक स्टेशन पर इंस्टाल कर लिए जाएंगे।