महाकुंभ में सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी मॉडल सहित 120 छायाचित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में ज्ञानवापी से जुड़े 120 छायाचित्र लगाए गए हैं।

महाकुंभ में शुक्रवार को ज्ञानवापी की मुक्ति का शंखनाद हुआ। 45 दिनों के लिए ज्ञानवापी मॉडल सहित 120 छायाचित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने किया। प्रदर्शनी में ज्ञानवापी से जुड़े 120 छायाचित्र लगाए गए हैं। श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की ओर से लगी प्रदर्शनी में स्वामी नरेंद्रानंद महाराज ने कहा कि ज्ञानवापी की मुक्ति के लिए सांविधानिक तरीके से कदम उठाया जाना चाहिए। इसके लिए सनातनियों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने न्यास के प्रयासों की सराहना की। न्यास के प्रबंध ट्रस्टी रामप्रसाद सिंह ने बताया कि ज्ञानवापी मुक्ति के महायज्ञ शनिवार से शुरू होगा। इसके प्रचार प्रसार के लिए कुंभ क्षेत्र के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं।