ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की ओर से पूर्णानंद घाट जानकी पुल के समीप महिलाओं ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए गंगा आरती की। महिलाओं ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कुंभ में हुई मौतों पर शोेक संवेदना व्यक्त किया। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने कहा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने सरकार से घायलों के इलाज की अपील करते हुए श्रद्धालुओं से शांति और धैर्य से स्नान करने का अनुरोध किया है।