काशी में महाकुंभ का पलट प्रवाह होने से एक बार फिर सड़क से लेकर गंगा घाट व मंदिरों और होटलों तक हाउसफुल हो गया। गंगा स्नान के साथ ही मंदिर में दर्शन का सिलसिला जारी है।

महाकुंभ पलट प्रवाह से शुक्रवार को एक बार फिर शहर थम गया। हर तरफ वाहनों का रेला और जाम में राहगीर दो से ढाई घंटे तक फंसे रहे। सड़क, रेल और गंगा में भी श्रद्धालुओं का दबाव ऐसा रहा कि आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर दिन और रात वाहन रेंगते रहे। सात दिन में करीब 35 लाख लोग शहर में आए हैं। इस दौरान करीब 4 लाख चार पहिया वाहन शहर में आए हैं। हर दिन 60 से 62 फ्लाइटों से 10 से 12 हजार लोग आवागमन कर रहे हैं।