महाकुंभ में आने वाले साधु-संतों को टेराकोटा के बोतल दिए जाएंगे। इसमें गंगा जल भी होगा। यह खास शुरुआत मानी जा रही है। आजमगढ़ के निजामाबाद में हस्तशिल्प कलाकारों में इस ऑर्डर को लेकर काफी खुशी है। वे दिन-रात एक कर बोतल तैयार करने में लगे हुए हैं।

Maha Kumbh Saints Ganga water terracotta bottles order received Azamgarh Makers happy

आजमगढ़ के निजामाबाद कस्बे के हस्त शिल्प कलाकार ब्लैक पॉटरी को आज पूरे देश में पहचान बना चुके हैं। उनके द्वारा टेरा कोटा के बर्तन भी बनाए जाते हैं। ब्लैक पॉटरी के बाद अब टेरा कोटा भी हस्त शिल्प कलाकारों की आमदनी का जरिया बना गया है। निजामाबाद कस्बे में एक जिला एक उत्पाद के द्वारा चयनित निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी सीएफसी कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण कराया गया है। इस कॉमन फैसिलिटी सेंटर में सैकड़ों की संख्या में हस्तशिल्प कलाकार सुबह से लेकर शाम तक मिट्टी के बर्तन की कलाकृति को बनाने का काम करते हैं।

योगी सरकार ने की थी फैसिलिटी सेंटर शुरुआत
उप्र के मुख्यमंत्री द्वारा कॉमन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन में किया गया था। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में इस वर्ष भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा महाकुंभ में प्रत्येक साधु संतों को और मेले में आने वाले सम्मानित लोगों को शुद्ध गंगाजल भेंट करने के लिए निजामाबाद के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्प कलाकार सोहित कुमार प्रजापति को 1000 बोतल का ऑर्डर मिला है। कुंभ में तत्काल ऑर्डर मिलने से निजामाबाद के हस्तशिल्प कलाकारों के चेहरे पर खुशी आ गई है। साधु-संतों के चरणों तक निजामाबाद की मिट्टी की तैयार की गई पानी की बोतल पहुंचेगी। उस पानी की बोतल में गंगाजल भरकर जूट के बैग में रखकर हर कैंप तक उसे पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand