काशी विश्वनाथ धाम में महाकुंभ की एटीवी का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे आग लगने की छोटी घटनाओं पर काबू पाने में आसानी होगी।

प्रयागराज के महाकुंभ के आयोजन के दौरान रेत में आग बुझाने के लिए खरीदे गए ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) का इस्तेमाल श्री काशी विश्वनाथ धाम में किया जाएगा। एटीवी कमिश्नरेट के अग्निशमन विभाग को मिल गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि विश्वनाथ धाम में आग बुझाने की अत्याधुनिक व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि एटीवी की जैसी संरचना है, उसका इस्तेमाल विश्वनाथ धाम छोटी अग्नि दुर्घटना पर काबू पाने के लिए किया जाएगा। एटीवी रेत, दलदल और पानी में आसानी से चल सकता है। संकरी गली में जा सकता है। एटीवी में नौ-नौ लीटर क्षमता वाले तीन सिलिंडर हैं। तीनों सिलिंडर में पानी और फोम भरा रहता है। इसके अलावा यह दो फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य उपकरणों से लैस है। इसीलिए एटीवी को स्थायी रूप से विश्वनाथ धाम में लगाया जाएगा।
एक अप्रैल से ग्रामीण इलाकों में रहेंगे दमकल के दो वाहन
एक अप्रैल से जिले के ग्रामीण इलाकों में दो स्थान पर दमकल की दो गाड़ियां तैनात की जाएंगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि राजातालाब तहसील क्षेत्र में फायर स्टेशन नहीं है। इसलिए दमकल की एक गाड़ी रोहनिया थाने में तैनात की जाएगी। इसके अलावा चोलापुर या चौबेपुर थाने में दमकल की एक गाड़ी खड़ी कराई जाएगी।