अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले महाकाल मंदिर में 12 घंटे तक रामायण और हनुमान चालीसा की चौपाइयों पर नृत्य प्रस्तुति होगी। 101 कलाकार श्री राम की अष्टयाम नृत्य सेवा करेंगे।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व 21 जनवरी को शहर के 101 कलाकार लगातार 12 घंटे नृत्य प्रस्तुति देंगे। इनमें चार साल से 66 साल तक के कलाकार शामिल हो रहे हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली इस प्रस्तुति में कलाकार रामायण के प्रसंगों और भजनों के साथ ही हनुमान चालीसा की चौपाइयों पर भी विशेष नृत्य की प्रस्तुतियां देते हुए अष्टयाम नृत्य सेवा करेंगे। वेणुनाद निनाद नृत्य एकेडमी के 101 कलाकार नृत्य गुरु पलक पटवर्धन के निर्देशन में यह विशेष प्रस्तुति देंगे। संस्था के सचिव समीर पटवर्धन ने बताया कि प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित उत्सव में भोर से रात्रि तक लगातार 12 घंटे सतत नृत्य आराधना कर अष्टयाम नृत्य सेवा की जाएगी।